लोग नहीं कर रहे सामाजिक दूरी का पालन
दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज से DTC बसें 100 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू हो चुकी हैं। सुबह से ही लोगों की लंबी लाइन बस और मेट्रो स्टेशन के बाहर दिखी पर लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे है , एक यात्री ने न्यूज एजेंसी ani को बताया, “लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना ही मेट्रो में, ना बस में और ना ही मार्केट में कर रहे हैं। इसके कारण फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना है।
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज से DTC बसें 100 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू हो रही हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2021
एक यात्री ने बताया, “लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना ही मेट्रो में, ना बस में और ना ही मार्केट में कर रहे हैं। इसके कारण फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना है। pic.twitter.com/SxCZNTIgL2
आम दिनों की तरह कर रहे लोग सवारी
अभी भी लोगों की लंबी कतरे देखने को मिल रही है बस स्टॉप पर लोग फिरसे आम दिनों की तरह ही सवारी कर रहे है , देश कोरोना के दूसरे लहर से गुजरने के बावजूद भी संभल नहीं पा रहा , असे में संक्रमण का खतरा और ज्यादा होता है ।