NCPCR के अनुसार 10 साल की उम्र से सोशल मीडिया पर ऐक्टिव है बच्चे
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) की एक स्टडी में पाया गया है कि 10 साल की उम्र के 37.8 प्रतिशत बच्चों का फेसबुक (Facebook) अकाउंट है और इसी एजग्रुप के 24.3 प्रतिशत बच्चे इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक्टिव हैं.
मिनिमम एज 13 साल है तय
खबर के मुताबिक, मोबाइल फोन और दूसरे डिवाइस के इस्तेमाल का बच्चों पर होने वाले असर को लेकर एनसीपीसीआर ने यह स्टडी करवाया है.
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अकाउंट खोलने के लिए मिनिमम एज 13 साल तय है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई कंटेंट बच्चों के लिए न तो उपयुक्त होते हैं और न अनुकूल. कुछ कंटेंट हिंसक या अश्लील से लेकर ऑनलाइन दुर्व्यवहार और बच्चों को डराने-धमकाने के से संबंधित भी हो सकते हैं ।
माता -पिता का फोन करते है इस्तेमाल
एनसीपीसीआर के इस अध्ययन में एक दिलचस्प बात यह सामने आई है कि ज्यादातर बच्चों की अपने माता-पिता के मोबाइल फोन के जरिए सोशल मीडिया और इंटरनेट तक पहुंच है. इस स्टडी में कुल 5,811 लोग प्रतिभागी शामिल थे. इनमें 3,491 बच्चे, 1534 अभिभावक, 786 शिक्षक और 60 स्कूल थे.