दिल्ली मेट्रो के ग्रे लाइन को आकर्षक कलाकृतियों और तस्वीरों से सजाया गया

दिल्ली के ग्रे लाइन मेट्रो पर आगामी ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन को आकर्षक कलाकृतियों और तस्वीरों से सजाया गया है, जो दिल्ली के इस उपनगरीय इलाके की समृद्ध विरासत, संस्कृति, वनस्पतियों और जीवों को प्रदर्शित करते हैं।

DMRC के सहयोग से इन कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया

DMRC के सहयोग से इन कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है , यह भारतीय संस्कृति को दर्शाती है , वेसे तो DMRC ने दिल्ली मे कई एसे मेट्रो का निरमा किया है जो भारत के अलग अलग राज्य की संस्कृति का झलक दिखती है ।

अलग अलग कलाकृतियों को दर्शाते है

इन दीवारों पर यहा रहे लोगों के काम को भी दर्शाया गया है , देश में अब भी खेती को मायने दिया जाता है , और देश के प्रमुख कामों में से एक माना जाता है , यही कारण है की आपको इन दीवारों पर अगर सबसे जायद कुछ दिखेगा तो वो है खेती करते हुए किसान , हाल चलाते किसान ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *