नियमों के उल्लंघन के लिए तिलक नगर मार्केट बंद
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर एक मार्केट को बंद करने का आदेश दे दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए दिल्ली में बढ़ती भीड़ और कोविड नियमों के उल्लंघन के
चलते नगर मार्केट को बंद कर दिया गया है ,जिस कारण 23 से 27 तारीख तक बंद रहेगा बाजार
#Delhi: बढ़ती भीड़ और कोविड नियमों के उल्लंघन के लिए तिलक नगर मार्केट को बंद किया गया, 23 से 27 तारीख तक रहेगा बंद बाजार। pic.twitter.com/6WI7ZdJSFa
— सान्ध्य टाइम्स (@SandhyaTimes4u) July 23, 2021
इससे पहले कई दुकाने बंद
जानकारी देते हुए बता दें कि, इससे पहले लक्ष्मी नगर, तिलक नगर, जनपथ मार्केट लाजपत नगर सहित सदर बाजार को बंद किया गया था।
मालूम हो कि अप्रैल-मई के महीने में देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने काफी तबाही मचाई थी। इसके बाद देश के कई राज्यों में कोरोना के नए मामले लगातार तेजी से कम हो रहे, लेकिन संभावित तीसरी लेहर को लेकर सरकार लगातार सतर्क है और नियमों का उल्लघन होने पर करवाई कर रही है।