जलभराव के चलते एक युवक की डूबने से मौत
दिल्ली में पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में जलभराव के चलते एक युवक की डूबने से मौत। सेल्फी लेने और विडियो बनाने के लिए गहरे पानी में चला गया था युवक, उसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई। सरकार ने इस बार मिंटो ब्रिज को डूबने से बचा लिया, तो पुल प्रह्लादपुर अंडरपास बन गया जानलेवा, एक युवक की डूबने से मौत हुई, सेल्फी लेने और विडियो बनाने के लिए गहरे पानी में चला गया था युवक, उसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई।
A 27-year-old man drowns under waterlogged railway underpass in Pul Prahlad Pur area while filming the waterlogging: Delhi Police
— ANI (@ANI) July 19, 2021
प्रह्लादपुर अंडरपास में जलभराव
जानकारी के अनुसार, थाना पुलप्रह्लादपुर पुलिस को दोपहर 1:37 बजे पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास में भरे पानी में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना मिली थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने युवक को बचाने के लिए फायर ब्रिगेड और गोताखोरों को बुलाया, लेकिन युवक बचाया नहीं जा सका