गुड़गाँव के सोहन रोड पर लंबा ट्राफिक

बारिश के कारण सोहना रोड सहित गुड़गांव के कई इलाकों में लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है । ट्राफिक को संभालने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक फ़ोर्स लगाई गई।

ट्रैफिक अलर्ट

राजधानी मेट्रो स्टेशन से मुंडका की ओर एक ट्रक पलटा हुआ है व जल भराव के कारण ट्रैफिक 2 लेन में निकल रहा है, ट्रैफिक बहुत ज्यादा हैवी हैl
https://twitter.com/dtptraffic/status/1417043816234713088?s=20

दिल्ली के उपयाराज्यपाल के साथ समीक्षा बैठक

वही दूसरी और जल बारिश के मौसम मे इस कदर ड्रैनिज का हाल देखते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरिवल ने वर्ल्ड क्लास ड्रैनिज सिस्टम का वादा किया है । मॉनसून को देखते हुए दिल्ली के Drainage system को लेकर मा. उपराज्यपाल जी की अध्यक्षता में PWD, MCD, DJB, I&FC के साथ समीक्षा बैठक की।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *