टर्मिनल-2 पर 22 जुलाई से दोबारा शुरू होगा विमानों का संचालन
हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है। अब दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआईए) टर्मिनल-2 से दोबारा विमानों का संचालन शुरू होगा। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने शनिवार को घोषणा की है कि टर्मिनल-2 पर दोबारा विमानों का संचालन 22 जुलाई से रात एक बजे से शुरू हो जाएगा।
Delhi Int'l Airport Ltd announces that flight ops at T2 will recommence with effect from July 22 at 0001 hrs. Resumption of ops will be with approx 200 air traffic movements (100 departures & 100 arrivals) per day & increase progressively up to 280 expected by Aug end
— ANI (@ANI) July 17, 2021
(File pic) pic.twitter.com/YR0cfJOKpg
सुबह 0001 बजे से शुरू होगा संचालन
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने घोषणा की है कि टी2 पर उड़ान संचालन 22 जुलाई से सुबह 0001 बजे से शुरू होगा। संचालन की बहाली प्रति दिन लगभग 200 हवाई यातायात आंदोलनों (100 प्रस्थान और 100 आगमन) के साथ होगी और अगस्त के अंत तक उत्तरोत्तर 280 तक बढ़ने की उम्मीद है