दिल्ली में 19 जुलाई से 15 अगस्त तक बंद हो सकता है मेट्रो
दिल्ली पुलिस ने #DelhiMetro को चिट्ठी लिखकर बताया है कि किसानों के संसद मार्च को देखते हुए 19 जुलाई से 15 अगस्त तक नई दिल्ली इलाके के मेट्रो स्टेशनों को शॉर्ट नोटिस पर बंद कराया जा सकता है। खेर अब तक इसपर कोई फैसला नहीं लिया गया है , पर हो सकता है की जल्द इसपर फैसला आजाये ।
दिल्ली पुलिस ने #DelhiMetro को चिट्ठी लिखकर बताया है कि किसानों के संसद मार्च को देखते हुए 19 जुलाई से 15 अगस्त तक नई दिल्ली इलाके के मेट्रो स्टेशनों को शॉर्ट नोटिस पर बंद कराया जा सकता है। Reports @PrashantSoniNBT pic.twitter.com/95Lhs2uhM6
— NBT Dilli (@NBTDilli) July 18, 2021