गुड़गाँव के गांवों में टीकाकरण की प्रक्रिया आज से शुरू
गुरुग्राम जिला स्वास्थ्य विभाग ने बारी-बारी से जिले के गांवों का टीकाकरण करने की योजना बनाई है. शुक्रवार को जिले के दो गांवों से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। गुड़गाँव के गांवों में टीकाकरण की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है ।
गांवों में शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार यह अभियान तिगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के अंतर्गत आने वाले अकलिमपुर और हसनपुर गांवों से शुरू किया जाएगा. इन गांवों में शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा. यह अभियान ब्रिटिश एयरवेज के सहयोग से कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के सहयोग से चलाया जाएगा।
अकलिमपुर से होगी शुरुवात
अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का शुभारंभ जिला सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव द्वारा 10:30 बजे गांव अकलिमपुर में किया जाएगा. दोनों गांवों के कैंपों में उन पात्र लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक पिलाई जाएगी.