बाइक सवार ने की बदसलूकी
दिल्ली के हरिनगर इलाके में बिना हेलमेट होने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने टोका, तो बाइक सवार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर किया ईंट से हमला कर दिया ,आरोपी धमकी देकर गया था। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। इलाज करवाने के बाद पुलिसकर्मी के बयान पर हरि नगर पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने बताया
सतीश अन्य पुलिसकर्मियों के साथ ट्रैफिक मूव कर रहे थे। इसी दौरान डाबड़ी की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवक आए। दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। सतीश ने बाइक रोकने का इशारा किया। लेकिन बाइक की रफ्तार बढ़ाकर वहां से भागने की कोशिश की।
कुछ इस प्रकार हुई यह घटना
कॉन्स्टेबल ने बाइक सवारों का बिना हेलमेट का चालान कर दिया। चालान करते ही बाइक चला रहा युवक धमकी देने लगा और दोनों युवक वहां से चले गए। सतीश फिर से ट्रैफिक चलाने लगे। करीब आधे घंटे के बाद बाइक चला रहा युवक पहुंचा। आरोप है कि हाथ में लिए ईंट से चेहरे पर हमला कर दिया।