सरकारी स्कूल में एडमिशन बिना TC के भी हो सकती है
अगर दिल्ली में किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहा बच्चा सरकारी स्कूल में आना चाहता है और प्राइवेट स्कूल फीस या अन्य कारण से TC नहीं दे रहा, तो अब सरकारी स्कूल में एडमिशन बिना TC के भी होगा:
अगर दिल्ली में किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहा बच्चा सरकारी स्कूल में आना चाहता है और उसका प्राइवेट स्कूल फीस या किसी अन्य कारण से उसको TC नहीं दे रहा है तो अब सरकारी स्कूल में उसका एडमिशन बिना TC के भी होगा।
— Manish Sisodia (@msisodia) July 15, 2021
प्राइवेट स्कूल से बच्चे की TC शिक्षा विभाग ले लेगा.
उपमुख्यमंत्री मनीष सीसोधिया ने ट्वीट कर दी जानकारी
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सीसोधिया ने ट्वीट कर बताया की अगर दिल्ली में किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहा बच्चा सरकारी स्कूल में आना चाहता है और उसका प्राइवेट स्कूल फीस या किसी अन्य कारण से उसको TC नहीं दे रहा है तो अब सरकारी स्कूल में उसका एडमिशन बिना TC के भी होगा।
प्राइवेट स्कूल से बच्चे की TC शिक्षा विभाग ले लेगा.