दिल्ली कांग्रेस ने कई जगह निकाली साइकल रैली
दिल्ली में बढ़ती महंगाई के बीच काँग्रेस ने सरकार के खिला मोर्चा निकाल है , बढ़ती महंगाई के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस ने कई जगह निकाली साइकल रैली। चाँदनीचौक के छोराहे पर कई काँग्रेस कार्यकर्ता साइकिल पर बैठ अपना मोर्चा निकालते नजर आए ।
#Delhi: बढ़ती महंगाई के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस ने कई जगह निकाली साइकल रैली। चांदनी चौक से तस्वीरें। Reports @SurajSolanki pic.twitter.com/GFetuaPKdu
— NBT Dilli (@NBTDilli) July 15, 2021
दिल्ली में बढ़ती महंगाई
दिल्ली में बढ़ती महंगाई से लोग काफी परेशान हो चुके है कम बारिश होने के कारण एक तरफ फल और सब्जी के दाम बढ़ते जा रहे है , तो वही दूसरी तरफ , डीजल और पेट्रोल के दाम , देश भर में महंगाई बढ़ गई है , जिस कारण काँग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा निकले हुई है ।