यूपी के शो विंडो में चलेगी देश की पहली पॉड टैक्सी

यूपी के शो विंडो में चलेगी देश की पहली पॉड टैक्सी। इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कार्पोरेशन लिमिटेड ने नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक 14 किमी के बीच चलेगा ड्राइवरलेस पॉड टैक्सी, सेक्टर 21, 28, 29, 32 और 33 होते हुए नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच चलेगी, हर सेक्टर में ठहरेगी पॉड टैक्सी का स्टॉप।

01 03 2021 Taxipod 21416922 यूपी के शो विंडो में चलेगी देश की पहली ड्राइवरलेस पॉड टैक्सी , आने-जाने में होगी आसानी, जाने इसकी खासियत

आने-जाने में आसानी होगी

मेट्रो व बुलेट ट्रेन के स्टेशन कम होने से फिल्म सिटी और एयरपोर्ट के बीच आने-जाने के लिए बेहतर विकल्प नहीं होंगे। इसको देखते हुए यमुना प्राधिकरण ने इन दोनों के बीच पॉड टैक्सी चलाने का फैसला लिया है।

प्राधिकरण के सेक्टर भी जुड़ेंगे

पॉड टैक्सी से यमुना प्राधिकरण के सेक्टर भी जुड़ जाएंगे। इस ट्रैक के बीच यमुना प्राधिकरण के औद्योगिक सेक्टर भी आएंगे। इसमें ट्वाय सिटी भी शामिल है। इससे प्राधिकरण के सेक्टरों को भी फायदा मिलेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *