धौला कुआं में लगा लंबा ट्रैफिक ज़ाम
दिल्ली में आज जगह जगह भाड़ी बारिश है जीस कारण कही जल भराव देखने को मिल रहा है तो काही ट्राफिक जाम , जहा एक तरफ बारिश की वजह से धौला कुआं में लंबा ट्रैफिक ज़ाम लगा हुआ है तो वही फरीदाबाद में सुबह से हो रही बारिश से कई जगह हुआ जलभराव, 60 फिट रोड भी हुआ जलमग्न
Heavy rain leads to traffic slowing down at Delhi's Dhaula Kuan pic.twitter.com/9qQ0YFeUyb
— ANI (@ANI) July 13, 2021
दिल्ली में आश्रम चौक , वजीराबाद , कालिंदी कुंज फ्लाइओवर के पास लंबा ट्राफिक जाम देखने को मिल रहा है , बारिश की वजह से रोड जाम है , कई माध्यम तो काही काफी तेज बारिश ह रही है ।
दिल्ली में आया मॉनसून
दिल्ली में मानसून की दस्तक..झमाझम बारिश और बारिश से खुद को बचाते हुए सड़क और मुस्तैद @dtptraffic का जवान..ट्रैफिक जाम खुलवाता हुआ ।लंबे इंतज़ार के बाद दिल्ली में मॉनसून आ गया है ।