यह चारों मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन (त्रिलोकपुरी-मयूर विहार-पॉकेट 1) में ओवरहेड इंटरलॉकिंग की वजह से आज से चार दिन तक मेट्रो के चार स्टेशन बंद रहेंगे। मंडावली (वेस्ट विनोद नगर), मयूर विहार फेज-2 (ईस्ट विनोद नगर), त्रिलोकपुरी और मयूर विहार पॉकेट-1 शामिल हैं।

 

Delhi Metro 3 दिल्ली मेट्रो : चार दिन बंद रहेंगे यह चार मेट्रो स्टेशन , देखे पूरी लिस्ट

16 जुलाई से पिंक लाइन पर मेट्रो सेवाएं होंगी चालू

डीएमआरसी का कहना है कि इस दौरान आईपी एक्सटेंशन और मयूर विहार, फेज-1 मेट्रो स्टेशनों से पूर्व निर्धारित समय पर ही मेट्रो का परिचालन होगा। 16 जुलाई से पिंक लाइन पर मेट्रो सेवाएं पहले की तरफ होंगी। पिंक लाइन के इस हिस्से पर मेट्रो निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद इसे लाइन पर यात्रियों को निर्बाध सेवा मिल सकेगी ।

आउटसोर्सिंग की तरफ दिल्ली मेट्रो ने बढ़ाया कदम

कोरोना काल में लगातार हुए नुकसान को देखते हुए आउटसोर्सिंग की तरफ दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(डीएमआरसी)ने कदम बढ़ाया है।  नियुक्ति के बाद ट्रेन ऑपरेटर को दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी में प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके बाद होने वाली योग्यता परीक्षा में उतीर्ण होने के बाद मेट्रो परिचालन में लगाया जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *