दिल्ली में मॉनसून का कोई आता पता नहीं
दिल्ली में लू की गर्मी झेल रहे लोग काफी परेशान हो चुके है मौसम विभाग के अनुसार 15 जून से शुरू हुआ यह इंतजार 25 दिन बाद भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। लोग गर्मी से हाल बेहाल हैं। जुलाई में लू ने 9 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। एक आकलन यह भी है कि पिछले एक दशक में जुलाई में जब-जब लू का प्रकोप हुआ है, बारिश सामान्य से कम हुई है ।
कल पूरा दिन करते रहे लोग मॉनसून का इंतज़ार
मौसम विभाग ने दो दिन पूर्व अनुमान किया था कि 10 जुलाई के आसपास मॉनसून राजधानी में दस्तक दे सकता है। 9 जुलाई से बादल छा जाएंगे और हल्की बारिश होगी। 9 जुलाई को रात हल्की बारिश हुई, लेकिन शनिवार को तेज धूप खिली रही। लोग दिन भर बारिश और बादलों का इंतजार करते रहे।