यूपी पंचायत चुनाव में महिला के साथ बदसुलूकी
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान लखीमपुर खीरी जिले में अनीता यादव नाम की एक महिला के साथ कथित तौर पर कुछ लोग बदसुलूकी करते नजर आए । उसी का एक वीडियो गुरुवार को सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर व्यापक सदमे और आक्रोश फैलाया।
बीजेपी ने पूरी दिल्ली में विज्ञापन लगाए हैं –
— Manish Sisodia (@msisodia) July 8, 2021
– उत्तर प्रदेश नम्बर -1…
देखिए किस मामले में बीजेपी ने बनाया है – उत्तर प्रदेश नम्बर -1 https://t.co/2j1GC72YIU
वायरल हुआ वीडियो
कई नेटिज़न्स दावा कर रहे हैं कि जिन लोगों ने उन पर हमला किया, उन्होंने कथित तौर पर उनकी साड़ी को खींचने की कोशिश की, इसे ‘चीरहारन’ करार दिया। अब वायरल हो रहे इस वीडियो को सबसे पहले एनडीटीवी के कार्यकारी संपादक कमाल खान ने पोस्ट किया था। “लखीमपुर खीरी में अनीता यादव की साड़ी उतारी जा रही है। वह सपा की ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार रितु सिंह की प्रस्तावक थीं ।
लोकतंत्र लोकलाज से चलता है। मर्यादा और कानून से संचालित होता है। एक महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य का लखीमपुर खीरी में चीरहरण का सार्वजनिक सामूहिक प्रयास हुआ। ये लोकतंत्र की मर्यादा को कलंकित करता है। ये घनघोर अपमान है समाज का। ऐसे दुष्कृत्य करने वालों को सार्वजनिक सजा मिलनी चाहिए। pic.twitter.com/RCqyIrdDhv
— Brajesh Misra (@brajeshlive) July 8, 2021