दिल्ली में 125 फीसदी तक बढ़ा नाइट्रोजन पलूशन
राजधानी दिल्ली में पिछले साल अप्रैल की तुलना में इस साल अप्रैल में नाइट्रोजन ऑक्साइड (एनओ2) की मात्रा 125 फीसदी तक बढ़ गई। सेटेलाइट डाटा विश्लेषण के आधार पर ग्रीनपीस इंडिया ने यह निष्कर्ष निकाले हैं। संस्था के मुताबिक दिल्ली समेत आठ शहरों में नाइट्रोजन ऑक्साइड की मात्रा में तेज बढ़ोतरी देखी गई है।
अप्रैल 2021 में दिल्ली में नाइट्रोजन ऑक्साइड की मात्रा 125 फीसदी बढ़ी
ग्रीनपीस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2020 की तुलना में अप्रैल 2021 में दिल्ली में नाइट्रोजन ऑक्साइड की मात्रा 125 फीसदी तक ज्यादा रही। दरअसल, पिछले साल और इस साल अप्रैल के महीने में अगर मौसम एक जैसा होता तो यह बढ़ोतरी और ज्यादा यानी 146 फीसदी तक हो सकती थी।
क्या होता है नाइट्रोजन ऑक्साइड
नाइट्रोजन ऑक्साइड (एनओ2) का प्रदूषण सेहत के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है। इसके चलते श्वांस संबंधी व अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। वाहनों और उद्यमों से निकलने वाले धुएं को इसके लिए जिम्मेदार माना जाता है।