महंगाई से परेशान दिल्लीवासी

दिल्ली में इस बार महंगाई ने एसा जकड़ा है की लोग हर तरह से परेशान हो चुके है ,कोरोना की मार से अभी उबरे नहीं थे कि महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। घर का बजट बिगड़ गया है। बढ़त गर्मी के कारण फल – सब्जी , पेट्रोल डीजल सब महंगा हो चला है , जल्द पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी नहीं हुई, तो आने वाले समय में घर चलाना मुश्किल हो जाएगा। ट्रांसपोर्ट सेक्टर बर्बाद हो जाएगा।

E5Qzeg Xeau937Q E1625634791865 दिल्ली में सब्जी से लेकर पेट्रोल सब हुआ महंगा , पूछ रहे लोग -महंगाई से कब मिलेगी राहत ?

पेट्रोल पहुंचा 100 के पार

दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 100.21 और डीजल की कीमत 89.53 रुपये प्रति लीटर पहुंचने के बाद पेट्रोल पंप पर आए लोगों में मायूसी देखने को मिली। उन्होंने कहा कि जनता पर महंगाई कहर बनकर टूट पड़ी है, वह भी ऐसे समय में, जब कोरोना की वजह से एक साल से नौकरी, कारोबार ठप है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *