एनकाउंटर के बाद एक बदमाश के खिलाफ FIR दर्ज
दिल्ली के रोहिणी इलाके में एनकाउंटर के बाद एक बदमाश गिरफ्तार। पॉलिक के साथ मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जो नरेला का फरार बैड कैरेक्टर बताया जा रहा है। उसके खिलाफ दो दर्जन स्नैचिंग, रॉबरी सहित मकोका में भी एफआईआर दर्ज है। अ फिलहाल आरोपी घायल है , पर इसके खिलाफ FIR दर्ज किया जा चुका है ।
#Delhi: रोहिणी इलाके में एनकाउंटर के बाद एक बदमाश गिरफ्तार। आरोपी के पैर में गोली लगी, जो नरेला का फरार बैड कैरेक्टर बताया जा रहा है। उसके खिलाफ दो दर्जन स्नैचिंग, रॉबरी सहित मकोका में भी एफआईआर दर्ज है। Reports @ravibdwivedi_ST pic.twitter.com/wl7gw3UjlG
— NBT Dilli (@NBTDilli) July 8, 2021