इतनी हुई सीएनजी की कीमत
राजधानी में आज से सीएनजी 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 44.30 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। नोएडा और गाजियाबाद में प्रति किलो सीएनजी की कीमत 49.08 रुपये से बढ़ाकर 49.98 रुपये कर दी गई है।
इतनी हुई पीएनजी की कीमत
इसी तरह कंपनी ने भी आज से पीएनजी के दाम भी बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने अपनी वेबसाइट में इसकी जानकारी दी कि दिल्ली में, घरेलू उपयोग के लिए पीएनजी की कीमत अब 29.66 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) होगी, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमत 29.61 रुपये प्रति एससीएम होगी।
पेट्रोल-डीजल के दामों में भी बढ़ोतरी
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल की कीमत नौ पैसे बढ़ी हैं जबकि पेट्रोल की कीमत 35 पैसे तक बढ़ी है। बता दें कि अब दिल्ली, कोलकाता, चेननई में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पार हो गई है।