दिल्ली का रैंक 36वां
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 37 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में प्राथमिक स्तर की कक्षाओं में छात्र-शिक्षक अनुपात की रैंकिंग के मामले में दिल्ली 36वें नंबर पर है। उससे पीछे सिर्फ एक राज्य बिहार है। दिल्ली का छात्र-शिक्षक अनुपात 32.7 है, यानि 32.7 छात्रों पर यहां एक शिक्षक है।
यह है छात्र-शिक्षक अनुपात की रैंकिंग
छात्र-शिक्षक अनुपात की रैंकिंग में सिक्किम पहले स्थान पर है। सिक्किम का छात्र शिक्षक अनुपात 6.7 और बिहार का 55.4 है। उच्च प्राथमिक शिक्षा के मामले में दिल्ली का छात्र-शिक्षक अनुपात 29.3 है, जो सभी राज्यों से पीछे होने के बाद भी मानक के अनुरूप है। इस वर्ग में लद्दाख 4.1 के साथ सबसे बेहतर है, जबकि बिहार का अनुपात 19.4 और उत्तर प्रदेश का 24.4 है।