31 जुलाई तक बसों में कर सकते है कॉन्टैक्टलेस मोबाइल Ticketing
दिल्ली परिवहन निगम ने कॉन्टैक्टलेस मोबाइल के इस्तेमाल को अब 31 जुलाई, 2021 तक बढ़ दिया है , डीटीसी और एफसीएमएस क्लस्टर बसों की सभी बसों में चार्टर ऐप के माध्यम से टिकटिंग / डेली पास ट्रायल का लोग इस्तेमाल कर सकते है ।
Delhi Transport Corporation has extended Contactless Mobile
— NBT Dilli (@NBTDilli) July 2, 2021
Ticketing/Daily Passes Trial through Chartr app in all buses of DTC and FCMS Cluster Buses upto July 31, 2021.
महामारी के कारण उपलब्ध कराई गई ई- टिकेटिंग सेवा
महामारी के बीच पिछले साल अगस्त में शहर में डीटीसी बसों में संपर्क रहित ई-टिकटिंग प्रणाली स्थापित की गई थी। शहर में सामाजिक दूरियों के मानदंडों के कारण सुविधा पर काम बढ़ाया गया था। शहर में 2,990 DIMTS बसें हैं , परीक्षण चरण में सभी बसों में ई-टिकटिंग सेवाएं उपलब्ध की गई है । 3,760 डीटीसी बसों का ट्रायल 31 जुलाई 2021 तक बढ़ा दिया गया है।