दिसंबर से पहले दिल्ली मेट्रो में जोड़े जाएंगे कोच
दिल्ली मेट्रो ने दिसंबर से पहले दिल्ली मेट्रो की तीन लाइन येलो, ब्लू और रेड पर मेट्रो में 120 नए कोच जोड़ दिए जाएंगे। इन लाइनों पर दौड़ने वाली मेट्रो ट्रेनों में कोच की संख्या छह से बढ़ाकर आठ कर दी जाएंगी। कोरोना काल के बाद हालात सामान्य होने पर दो नए कोच में 400-500 अधिक यात्रियों को सफर करने का मौका मिल सकेगा। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।
तेजी से चल रहा है कोच की संख्या बढ़ाने का काम
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से कोच की संख्या बढ़ाने के लिए तेजी से काम चल रहा है, ताकि यात्रियों को आवागमन में परेशानी न हो। माना जा रहा है कि दिसंबर से पहले तीनों कॉरिडोर पर सभी मेट्रो ट्रेन में आठ कोच होंगे ।
इतने कोच जोड़े जाएंगे
फिलहाल ब्लू लाइन 74, येलो पर 64 जबकि रेड लाइन की 39 मेट्रो ट्रेनों में 78 कोच जोड़े जाएंगे। फिलहाल ब्लू लाइन पर आठ कोच की 65, येलो पर 52 मेट्रो ट्रेनों का संचालन हो रहा है। रेड लाइन की सभी मेट्रो में फिलहाल छह कोच ही हैं, इससे यात्रियों को भीड़ से जूझना पड़ रहा है