DMRC की नई गाइडलाइंस में यात्री क्षमता बढ़ाने को लेकर कोई बदलाव नहीं
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने शनिवार को जो नई गाइडलाइंस जारी की हैं, उसके तहत मेट्रो में यात्री क्षमता बढ़ाने को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है और कोई नई छूट नहीं दी गई है। ऐसे में इस हफ्ते भी मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने पर पूरी तरह से पाबंद रहेगी और कोच में भी क्षमता से आधी सीटों पर ही यात्रा कर सकेंगे।
डीडीएमए ने खारिज की अपील
डीएमआरसी ने दिल्ली के डिविजनल कमिश्नर को एक पत्र लिखकर यात्रियों को हो रही दिक्कतों का हवाला देते हुए डीडीएमए से यात्री क्षमता में इजाफा करने और कम से कम खड़े होकर यात्रा करने की छूट देने का अनुरोध किया था, लेकिन उस आग्रह को खारिज करते हुए फिलहाल गाइडलाइंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
एंट्री गेटों पर होती है सबसे ज्यादा भीड़
एंट्री गेटों पर भीड़ जुटने की एक वजह यह है कि स्टेशनों का केवल एक ही गेट खुला रखा जा रहा है। कुछ बड़े स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट अलग-अलग गेटों से हो रहा है, लेकिन वहां भी इसके लिए केवल एक-एक गेट ही खुले रखे गए हैं। इस वजह से सारी भीड़ वहीं जमा हो जाती है।