महंगाई को लेकर दिल्ली मे हुआ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
delhi में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और ई-वे बिल की विसंगति समेत कई परेशानियों के खिलाफ ट्रांसपोर्टर्स आज मना रहे ‘काला दिवस । दिल्ली के तीस हजारी की गोखले मार्केट में कई लोग पोस्टर्स लिए नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए । सरकार के खिलाफ लोग नारेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे है कोई पेट्रोल और डीजल को लेकर अपना विरोध दिखा रहा है तो कोई ई-वे बिल को लेकर
#Delhi: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और ई-वे बिल की विसंगति समेत कई परेशानियों के खिलाफ ट्रांसपोर्टर्स मना रहे 'काला दिवस', तीस हजारी की गोखले मार्केट में की नारेबाजी। pic.twitter.com/voqsg4eOqj
— NBT Dilli (@NBTDilli) June 28, 2021
कोरोना के चलते ट्रांसपोर्टर्स को कई तरह की दिक्कतें झेलनी पड़ी
अब दिल्ली में भी अनलॉक प्रक्रिया के तहत बाजारों में ढील दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि कामकाज शुरू होने से ट्रांसपोर्ट सेक्टर भी जल्द ही पटरी पर लौटे गए । लेकिन, डीजल की बढ़ती कीमतों और ई-वे बिल (E-Way Bill) की विसंगतियों को लेकर ये परेशान हैं। वैसे भी, कोरोना की वजह से ट्रांसपोर्टर्स (Truck Transporters) को भी कई तरह की दिक्कतें झेलनी पड़ी हैं।