मेट्रो स्टेशन के बाहर प्रतिदिन लगती है इतनी भीड़
गाजियाबाद के हिंडन मेट्रो स्टेशन के बाहर लगी यात्रियों की लंबी कतार यह सर आज की बात नहीं हा हर द लोगों को इसकी वजह से परेशानी हो रही है । इसपर लोगों का कहना है कि भारी भीड़ के चलते वे रोज ऑफिस के लिए लेट हो रहे हैं। यह सिर्फ गाजीयबाद का हाल नहीं है पर दिल्ली और नोएडा में भी लोगों की में भारी भीड़ के कारण हर दिन लोग समय पर आपने कार्यालय नहीं पहुँच पा रहे है ।
#DelhiMetro: गाजियाबाद के हिंडन मेट्रो स्टेशन के बाहर लगी यात्रियों की लंबी कतार। लोगों का कहना है कि भारी भीड़ के चलते वे रोज ऑफिस के लिए लेट हो रहे हैं। Reports @SurajSolanki pic.twitter.com/JhKLylT9o6
— NBT Dilli (@NBTDilli) June 28, 2021
सुबह-शाम मुसाफिरों को लगानी पड़ रही लाइन
गाजियाबाद स्थित हिंडन रीवर मेट्रो स्टेशन के बाहर लगी यात्रियों की लंबी कतार. अभी मेट्रो में 50% क्षमता से सफर की अनुमति. तमाम स्टेशनों पर 1 या 2 गेट खुलने के नियम से रोजाना सुबह-शाम मुसाफिरों को लगानी पड़ रही लाइन. ऑफिस के लिए हो रहे लेट