दिल्ली में बनेगा ई-वेस्ट ATM

साउथ एमसीडी ने हाल ही में ई-वेस्ट रिसाइकल करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया था। अब एमसीडी अब ई-वेस्ट एटीएम भी लगाने पर विचार कर रही है। इसके तहत एटीएम मशीन में ई-वेस्ट डालते ही उस आइटम के तय रेट के अनुसार कैश मिल जाएगा।

ई-वेस्ट एटीएम लगाने की प्लानिंग

प्लान बनाया जा रहा है कि दिल्ली में ई-वेस्ट एटीएम भी लगाए जाएं, ताकि कोई भी उस एटीएम में एटीएम कार्ड की तरह ई- वेस्ट डाले और तुरंत उसकी कीमत ले। शुरुआत में तीनों एमसीडी एरिया में एक-एक ई-वेस्ट एटीएम लगाए जाएंगे। प्रयोग सफल रहा, तो संख्या बढ़ाई जाएगी। लेकिन जितना ई-वेस्ट निकलता है, उसके मुकाबले 20 प्रतिशत तक ही रिसाइकल हो पाता है। केंद्र सरकार के रिपोर्ट के अनुसार 2017-18 में देश में कुल 7 लाख 08 हजार 445 टन ई-वेस्ट जनरेट हुआ, जिसमें से सिर्फ 69 हजार 414 टन ई-वेस्ट रिसाइकल हुआ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *