नोएडा जिला अस्पताल में वैक्सीन लगवाने पहुंचे हजारों लोग
दिल्ली में जहा एक तरफ जोरों शोरों से वैक्सीन लगवाने क काम चल रहा है वही आज यानि की शनिवार के दिन कई लोग नोएडा के जिला अस्पताल में वैक्सीन लगवाने पहुँच गए , नोएडा जिला अस्पताल में वैक्सीन लगवाने वहा हजारों की तादाद में लोग पहुँच गए ,जिस कारण अचानक भीड़ बेकाबू हो गई , वही भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अस्पताल में बाद में पुलिस बुलनी पर गई ।
#Noida: नोएडा जिला अस्पताल में वैक्सीन लगवाने पहुंचे हजारों लोग, भीड़ कंट्रोल करने के लिए अस्पताल में बुलाई गई पुलिस। pic.twitter.com/U9HlVRPjLd
— NBT Dilli (@NBTDilli) June 26, 2021