दिल्ली: बेघरों को भी लग रही है वैक्सीन
दिल्ली में आज से बेघरों को भी लग रही है वैक्सीन। कोरोना टीकाकरण के विशेष अभियान का ट्रायल रन जिले में दो कलस्टर में शुरू हुआ। दोनों कलस्टर में थानाभवन-कांधला ब्लाक के दस-दस गांवों को शामिल किया गया है। लोगों में टीकाकरण को लेकर उत्साह देखने को मिला और कई गांवों में टीकाकरण के लिए कतार लगी रही। आज यमुना पुश्ता पर 200 लोगों को लगाई जाएगी पहली डोज ।
आज से बेघरों को भी लग रही है वैक्सीन। आज यमुना पुश्ता पर 200 लोगों को लगाई जाएगी पहली डोज। @SandhyaTimes4u pic.twitter.com/s6Cy2kT0Fb
— SIMRANJEET SINGH (@Jeet4uh) June 25, 2021
स्वास्थ्य विभाग ने थानाभवन के इस्माइलपुर, नागल, अलीपुर, उमरपुर, चंदेनामाल, दभेड़ी, दखोड़ी, अंबेहटा, अहमदपुर, फूसगढ़ और कांधला के भारसी, भनेड़ा, कनियान, कमरूदीन नगर, बिराल, हरियाखेड़ा, इस्लामपुर घसौली, राजपुर-छाजपुर गांव को विशेष अभियान के ट्रायल रन के लिए चयनित किया गया है। कांधला ब्लाक के गांवों में 18 से 44 वर्ग आयु में 1156 को पहली एवं एक को दूसरी डोज लगी। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 501 को पहली और पांच को दूसरी डोज लगाई गई।