बाज़ारों में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल
शुक्रवार को दिल्ली के बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 11 जून यानी आज सोने की कीमत में 498 रुपये का उछाल आया है, वहीं चांदी भी 1129 रुपये महंगी हो गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) द्वारा जारी कीमतों के मुताबिक,शुक्रवार को दिल्ली में 999 शुद्धता वाले 24 कैरट सोने (Gold) का भाव बढ़कर 49248 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी की कीमत 72353 रुपये हो गई.