केंद्र ने प्राइवेट अस्पतालों के दाम किए तय

प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन कैपिंग का आदेश जारी कर दिया गया है , केंद्र सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों के लिए कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) के अधिकतम रेट तय कर दिए हैं. नए रेट के मुताबिक कोविशील्ड का दाम 780 (600 वैक्सीन की कीमत+5% GST+सर्विस चार्ज 150 रुपया) रुपये प्रति डोज़ होगा. वहीं कोवैक्सीन का दाम 1410 रुपये (1200 रुपया कीमत+60 रुपया जीएसटी+150 रुपया सर्विस चार्ज) प्रति डोज़ होगा. रूस निर्मित वैक्सीन स्पूतनिक-V का दाम प्राइवेट अस्पतालों के लिए 1145 प्रति डोज़ (948 रुपया वैक्सीन+47 रुपया जीएसटी+ 150 रुपया सर्विस चार्ज) होगा.

Covishield

एक डोज: ₹780
कंपनी रेट: ₹600
GST: ₹30
सर्विस चार्ज: ₹150

Covaxin

एक डोज: ₹1420
कंपनी रेट: ₹1200
GST: ₹60
सर्विस चार्ज: ₹150

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *