जीबी पंत अस्पताल ने काम के दौरान ‘मलयालम भाषा पर रोक’ वाला आदेश लिया वापस

दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल ने यह निर्देश दिया था की काम के दौरान कोई मलयालम भाषा का इस्तेमाल नहीं करेगा। जब जीबी पंत अस्पताल के मलयालम भाषा पर रोक लगाने के इस फैसले पर विवाद बढ़ने लगा तो प्रशासन को अपना आदेश वापस लेना पड़ा।

Images 6 1 दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल ने काम के दौरान 'मलयालम भाषा पर रोक' वाला आदेश लिया वापस

दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल के इस फैसले के कारण  नर्सों के काम करने के तौर-तरीके पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया था। जीबी पंत अस्पताल के इस सर्कुलर के अनुसार, सभी नर्स केवल हिंदी या अंग्रेजी भाषा में ही बातचित कर सकते हैं और इन दोनों भाषाओं के अलावा अगर किसी और भाषा में बात की तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.