एक ओर जहां देश कोरोना से जंग लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर कर्मचारी वेतन भुगतान न होने से परेशान हैं। पिछले पांच महीनों से दिल्ली यूनिवर्सिटी के शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया है।
दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले 12 कालेजों के लगभग साढ़े तीन हजार शिक्षक व कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। बताया जा रहा है कि कालेजों में गवर्निंग बाडी न बन पाने के कारण दिल्ली सरकार द्वारा फंड नहीं दिया गया है। जाहिर है कि यह कालेज दिल्ली सरकार की ग्रांट पर चलते हैं।
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि इन कालेजों की ग्रांट बढ़ाई गई है, लेकिन कुछ कालेज फंड में धांधली करके गवर्निंग बाडी नहीं बनने दे रहे हैं। इस मामले में शिक्षक संघ का कहना है कि दिल्ली सरकार और कालेज प्रशासन की खींचतान के बीच शिक्षकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नतीजाजन कर्मचारियों ने हड़ताल करने का फैसला लिया है।
बहरहाल, इन कालेजों में अब तीन दिन तक पढ़ाई नहीं हो पाएगी।