दिल्ली जल बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले निवासियों को रविवार यानी आज पीतमपुरा इलाके में मरम्मत कार्य के चलते पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा।

Water Issues दिल्ली में आज रख ले पानी, इन इलाक़ों में नही रहे रहेगा पानी का सप्लाई, जल बोर्ड ने भेजा कालोनी की लिस्ट

बयान में कहा गया है, “वाटर ट्रीटमेंट प्लांट हैदरपुर फेज 1 से निकलने वाली पीतमपुरा में 900 एमएम पानी की लाइन में बड़े मरम्मत कार्य के कारण रविवार सुबह क्षेत्र में पानी की आपूर्ति कम दबाव में नहीं हो पाएगी।”

 

जो क्षेत्र प्रभावित होंगे उनमें इंद्रपुरी, मायापुरी, टोडापुर गांव, नारायणा गांव, नरैना विहार, कृषि कुंज, मानसरोवर गार्डन, राजोरी गार्डन, सुभाष नगर, रमेश नगर, हरि नगर, पंजाबी बाग आदि शामिल हैं। डीजेबी ने इन क्षेत्रों के निवासियों से पर्याप्त पानी जमा करने की अपील की है और यह भी आश्वासन दिया है कि प्रभावित क्षेत्रों में पानी के टैंकर उपलब्ध होंगे।

Image

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर