हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार

दिल्ली सरकार से बुधवार को हाईकोर्ट ने टीके की कमी को लेकर सख्त सवाल पूछे हैं। हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई और कहा की कोवाक्सीन की कमी के बावजूद दिल्ली में टीकाकरण केंद्रों को क्यों खोला गया हैं।

Images 11 दिल्ली सरकार को हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, बोला क्यों खोले टीकाकरण केंद्र जब नहीं दे सकते कोवाक्सीन की दूसरी खुराक  

हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछे सख्त सवाल

दिल्ली सरकार से हाईकोर्ट ने कहा, यदि आप कोवाक्सीन की दूसरी खुराक लोगों को नहीं दे सकते है, तो इतने जोर-शोर से दिल्ली में टीकाकरण केंद्रों को क्यों शुरू किया हैं। हाईकोर्ट ने यह भी पूछा कि, क्या दिल्ली सरकार लोगों को कोवाक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद 6 सप्ताह के अंदर दूसरी खुराक मुहैया करा सकती हैं।

हाईकोर्ट ने राजधानी दिल्ली में कोविशील्ड और कोवाक्सीन की दोनों खुराक उपलब्ध कराने का अनुरोध करने वाली दोनों याचिकाओं पर केंद्र को भी नोटिस जारी किया हैं।

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.