एक नजर पूरी खबर
- 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें आज से शुरू हो गईं हैं। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
- ये हैं गाइडलाइन्स
8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें आज से शुरू हो गईं हैं। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। लखनऊ से गुजरने वाली यह आठ जोड़ी ट्रेनों की धुलाई और सैनिटाइजर का काम पूरा कर लिया गया है।
जिन ट्रेनों का आज से संचालन शुरू किया जा रहा है उनमें नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली एसी स्पेशल, लखनऊ जंक्शन कृषक स्पेशल, दिल्ली हमसफर स्पेशल, यशवंतपुर स्पेशल, लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, फिरोजपुर गंगा सतलुज स्पेशल एवं अमृतसर स्पेशल ट्रेन शामिल है। इन ट्रेनों को चलाने के लिए रेलवे प्रशासन ने कुछ गाइडलाइन जारी की है।
ये हैं गाइडलाइन्स
- यात्रियों को ट्रेन रवाना होने के पहले लगभग 90 मिनट पहले पहुंचना होगा। केवल उन्हीं यात्रियों को यात्रा करने का अवसर मिलेगा।
- जिनके पास कंफर्म टिकट होगा। ई-टिकट की फोटो कॉपी रखनी होगी और प्रवेश से पहले मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर दिखाना होगा।
- हर यात्रियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
- साथ ही केवल मुख्य गेट से प्रवेश मिलेगा।
- कैमरे के रास्ते लखनऊ जंक्शन पर प्रवेश नहीं किया जा सकेगा।
- वातानुकूलित कोच में प्रदर भी नहीं होगा।
- यात्रियों को शताब्दी में खाने का सामान ऑन डिमांड मिल सकेगा।