105 साल के पिता के लिए 75 साल के बेटे ने गया गाना, video viral
बेटे-पिता का रिश्ता अनमोल होता है, इसी को बयां करता एक बड़ा ही प्यारा सा बाप-बेटे का video सोशल मीडिया पर viral हो रहा है। जिसमें एक बुजुर्ग शख्स अपने बुजुर्ग पिता को तमिल गाना सुना रहे हैं।
अपने 105 साल के पिता को 75 साल का बेटा गाना गा कर सुना रहा हैं। दोनों ही बाप-बेटे उम्र के उस पड़ाव पर हैं जिसे बुढ़ापा कहते हैं।
प्यारा सा बुजुर्ग बाप-बेटे का video सोशल मीडिया पर हुआ viral
इस video में 105 साल के पिता बिस्तर पर लेटे हैं, जो शायद सही से बोल पाने की स्थिति में भी नहीं है, उनके बगल में उनका बेटा बैठा है, साथ ही एक बुजुर्ग महिला और युवती भी बैठी है।
पिता के चेहरे के सामने झुककर बेटा उनसे कुछ बातचीत करता हैं, इसके बाद बेटा पहले मशहूर गायक कन्नडसन के एक तमिल गाने की धुन पर मुंह से सीटी बजाते हैं फिर पूरा गाना गा कर अपने पिता जी को सुनाते हैं।
105 साल के पिता के लिए यह गाना गया 75 साल के बेटे ने
इसके बाद अपने 75 साल के बेटे को धुन पर मुंह से सीटी बजाते सुन 105 साल के पिता बहुत मुश्किल से गाने के बोल ‘पट्टु पाडवा..’ बोलते हैं जिस पर पूरा परिवार खिलखिलाकर हंस पड़ता है।फिर बेटा अपने 105 साल के पिता के लिए पट्टु पाडवा गाना पूरा गाकर सुनाते हैं।
बाप-बेटे का ये वीडियो छू लेगा आपका दिल
बाप-बेटे का यह प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर viral हो गया है। इस वीडियो को सभी लोग काफी पसंद कर रहे हैं और बाप-बेटे के इस रिश्ते को चमत्कार भी बता रहे हैं। यह खूबसूरत वीडियो लोगों के दिल को छू रहा है।
Father is 100+, son is 75. Can the coming generation sustain such relationships 🙏 pic.twitter.com/QHhcqBSOnC
— Tweet-today🇮🇳 (Modi ka Parivar) (@goodpersonSrini) February 16, 2023