105 साल के पिता के लिए 75 साल के बेटे ने गया गाना, video viral

बेटे-पिता का रिश्ता अनमोल होता है, इसी को बयां करता एक बड़ा ही प्यारा सा बाप-बेटे का video सोशल मीडिया पर viral हो रहा है। जिसमें एक बुजुर्ग शख्स अपने बुजुर्ग पिता को तमिल गाना सुना रहे हैं।

अपने 105 साल के पिता को 75 साल का बेटा गाना गा कर सुना रहा हैं। दोनों ही बाप-बेटे उम्र के उस पड़ाव पर हैं जिसे बुढ़ापा कहते हैं।

Viral Son Father 98182112 105 साल के पिता के लिए 75 साल के बेटे ने गया गाना, बाप-बेटे का ये वीडियो छू लेगा आपका दिल, हुआ प्यारा सा Video Viral

प्यारा सा बुजुर्ग बाप-बेटे का video सोशल मीडिया पर हुआ viral

इस video में 105 साल के पिता बिस्तर पर लेटे हैं, जो शायद सही से बोल पाने की स्थिति में भी नहीं है, उनके बगल में उनका बेटा बैठा है, साथ ही एक बुजुर्ग महिला और युवती भी बैठी है।

Father Son Jodi Wins Heart Of People 1 105 साल के पिता के लिए 75 साल के बेटे ने गया गाना, बाप-बेटे का ये वीडियो छू लेगा आपका दिल, हुआ प्यारा सा Video Viral

पिता के चेहरे के सामने झुककर बेटा उनसे कुछ बातचीत करता हैं, इसके बाद बेटा पहले मशहूर गायक कन्नडसन के एक तमिल गाने की धुन पर मुंह से सीटी बजाते हैं फिर पूरा गाना गा कर अपने पिता जी को सुनाते हैं।

105 साल के पिता के लिए यह गाना गया 75 साल के बेटे ने

इसके बाद अपने 75 साल के बेटे को धुन पर मुंह से सीटी बजाते सुन 105 साल के पिता बहुत मुश्किल से गाने के बोल ‘पट्टु पाडवा..’ बोलते हैं जिस पर पूरा परिवार खिलखिलाकर हंस पड़ता है।फिर बेटा अपने 105 साल के पिता के लिए पट्टु पाडवा गाना पूरा गाकर सुनाते हैं।

Smartselect 20230221 183857 Chrome 596X1024 1 105 साल के पिता के लिए 75 साल के बेटे ने गया गाना, बाप-बेटे का ये वीडियो छू लेगा आपका दिल, हुआ प्यारा सा Video Viral

बाप-बेटे का ये वीडियो छू लेगा आपका दिल

बाप-बेटे का यह प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर viral हो गया है। इस वीडियो को सभी लोग काफी पसंद कर रहे हैं और बाप-बेटे के इस रिश्ते को चमत्कार भी बता रहे हैं। यह खूबसूरत वीडियो लोगों के दिल को छू रहा है।

Pic 5 105 साल के पिता के लिए 75 साल के बेटे ने गया गाना, बाप-बेटे का ये वीडियो छू लेगा आपका दिल, हुआ प्यारा सा Video Viral

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.