आजादी के 75 साल पूरे होने पर , दिल्ली सरकार ने यह निर्णय लिया है की आगामी 75 हफ्तों में दिल्ली समेत पूरे देश में देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम आयोजित होंगे, यह आयोजन आज से दिल्ली के कनॉट प्लेस से शुरू हो रहा है। पहले दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी इन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

आयोजन से एक दिन पहले अपने संदेश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ की सभी देशवासियों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील भी की है कि सब मिलकर अपने स्वतंत्रता सेनानियों और अमर शहीदों के सपनों का भारत बनाएंगे। साथ ही उन्होंने प्रभु श्रीराम के रामराज की अवधारणा को सार्थक करता हुआ भारत बनाने की बात भी कही।

सेंट्रल पार्क में आज शाम 6 बजे से ‘दिल्ली सेलिब्रेट्स फ्रीडम @ 75 कार्यक्रम का केजरीवाल उद्धघाटन करेंगे। इस दौरान युफोरिया द्वारा लाइव कॉन्सर्ट की प्रस्तुति की जाएगी। देशभक्ति से सम्बंधित नुक्कड़ नाटक किए जाएंगे। कनॉट प्लेस के सभी प्रवेश द्वारों पर 500 मीटर की दूरी पर स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा । वही मुख्य स्टेज से आयोजन का एलईडी स्क्रीन के जरिए सीधा प्रसारण किया जाएगा। साथ-साथ कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *