बच्चों के लिफ्ट में फंसने की घटना लगातार सामने आ रही है
ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटियों में बच्चों के लिफ्ट में फंसने की घटना लगातार सामने आ रही है। लिफ्ट में लगा सीसीटीवी कैमरा भी खराब होता है और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों के द्वारा ऐसी कोई भी कदम नहीं उठाए जाते हैं जिससे बच्चों को या फिर लिफ्ट में फंसे लोगों को तुरंत मदद मिल सके।
एक एक घंटे तक बच्चों के लिफ्ट में फंसने की घटना हो चुकी है
बताते चलें कि कई बार करीब एक एक घंटे तक बच्चों के लिफ्ट में फंसने की घटना हो चुकी है। अभी हाल ही में शुक्रवार रात ग्रेनो वेस्ट की गुलशन बेलिना सोसाइटी के टावर ई में ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां की लिफ्ट में 7 बच्चे करीब 40 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे।
लिफ्ट में चिल्लाते रहे बच्चे
बच्चों के बार बार अलार्म बजाने या चिल्लाने के बावजूद भी उनकी आवाज किसी ने नहीं सुनी। ऐसी स्थिति में बच्चों में किस तरह का दहशत का माहौल रहा होगा यह समझा जा सकता है। सभी बच्चे 14वीं मंजिल पर हो रही बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब लोगों ने आपातकालीन नंबर पर कॉल किया तो वह भी नहीं लगा।
सुरक्षाकर्मी लिफ्ट खोलें की चाबी नहीं थी। फिर चाबी को मांगने में 40 मिनट लग गए। इसके बाद ही बच्चों को निकाला जा सका।