दिल्ली में नई आबकारी नीति आने के बाद डिस्काउंट का दौर काफी तेज चला जिसमें लोगों ने जमकर शराब खरीदा. हालांकि बहुत जल्द ही अब कारी नई नीति पर रोक लगा दी गई और दोबारा से पुरानी सरकारी व्यवस्था लागू कर दी गई.
अब दिल्ली में मिल रहे हैं 500 ब्रांड.
दिल्ली में दोबारा से आबकारी नीति में परिवर्तन के बाद फिर से लाइसेंस देने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है और आपको बताते चलें कि दिल्ली में जो शराब पहले नहीं बिकती थी वह शराब भी आप बिकने लगी है और कुल मिलाकर अब दिल्ली में 500 ब्रांड की शराब मिलने लगी है.
खुलने का प्रीमियम सरकारी दुकान.
राजधानी दिल्ली में शराब की सरकारी प्रीमियम दुकानें भी खुली जाने लगी हैं और पुरानी आबकारी नीति के तहत मयूर विहार फेज 1 में गैलरिया मॉल में पहली सरकारी प्रीमियम दुकान खोल दी गई है. दुकान में हालांकि अभी भी कुछ काम चल रहा है लेकिन शराब की बिक्री चालू कर दी गई हैं.
खुलेंगे और प्रीमियम सरकारी दुकान है.
लोगों के द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर दिल्ली में प्रीमियम सरकारी शराब की दुकान हैं और खुली जाएंगे और कम से कम तीस प्रीमियम दुकानों को अगले महीने तक लोगों के बीच ओपन कर दिया जाएगा. आपको बताते चलें की राजधानी दिल्ली में अब तक करीब 400 सरकारी शराब की दुकानें खुल चुकी हैं और इसमें लगातार वृद्धि हो रही है.