दिल्ली सरकार द्वारा चार एयरलाइनों इंडिगो,विस्ट्रा, स्पाइसजेट और एयर एशिया के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है। इस एफआईआर के तहत दिल्ली सरकार ने इन चारों एयरलाइंस द्वारा महाराष्ट्र से राष्ट्रीय राजधानी की यात्रा करने वाले यात्रियों की नकारात्मक आरटी पीसीआर रिपोर्ट की जांच विफल पाने के तहत की गई है।

Images 2021 04 18T180422.197 4 Airline कम्पनी पर Fir दर्ज, Indigo, Vistara, Spicejet और Air Aisa सब ने तोड़ा क़ानून

महाराष्ट्र से है डर

दिल्ली सरकार का सबसे बड़ा डर महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों से है क्योंकि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण दिल्ली जैसे शहरों में भी अब कोविड 19 के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता चला जा रहा है। दिल्ली सरकार का डर है कि कहीं यात्रियों की एयरलाइंस द्वारा सही जांच नहीं की जा रही है। जिसके कारण लोग  कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी सफर कर दिल्ली पहुंच रहे हैं।

 

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के चौबीस हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं। इन मामलों के कारण दिल्ली में स्थित हॉस्पिटलों में बेडों की संख्या में भी तेजी से कमी देखी जारी है इसी के तहत दिल्ली सरकार द्वारा आज कोरोना से सम्बन्धित विशेष बैठक की गई जिसमें केन्द्र सरकार से भी दिल्ली ने मदद मांगी है।