दिल्ली सरकार द्वारा चार एयरलाइनों इंडिगो,विस्ट्रा, स्पाइसजेट और एयर एशिया के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है। इस एफआईआर के तहत दिल्ली सरकार ने इन चारों एयरलाइंस द्वारा महाराष्ट्र से राष्ट्रीय राजधानी की यात्रा करने वाले यात्रियों की नकारात्मक आरटी पीसीआर रिपोर्ट की जांच विफल पाने के तहत की गई है।
महाराष्ट्र से है डर
दिल्ली सरकार का सबसे बड़ा डर महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों से है क्योंकि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण दिल्ली जैसे शहरों में भी अब कोविड 19 के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता चला जा रहा है। दिल्ली सरकार का डर है कि कहीं यात्रियों की एयरलाइंस द्वारा सही जांच नहीं की जा रही है। जिसके कारण लोग कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी सफर कर दिल्ली पहुंच रहे हैं।
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के चौबीस हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं। इन मामलों के कारण दिल्ली में स्थित हॉस्पिटलों में बेडों की संख्या में भी तेजी से कमी देखी जारी है इसी के तहत दिल्ली सरकार द्वारा आज कोरोना से सम्बन्धित विशेष बैठक की गई जिसमें केन्द्र सरकार से भी दिल्ली ने मदद मांगी है।