दिल्ली में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार के दिन दिल्ली में कोरोना के चार हज़ार ने ज़्यादा नए मामले सामने आए है और 38 लोगों की मौत भी हुई है। नए मामलों की वजह से दिल्ली में कुल मरीज़ों की संख्या 2,05,890 हो चुकी है जिनमें से 32,064 सक्रिय है।
दिल्ली सरकार ने बताया कि शुक्रवार को कुल 61,973 लोगो की जांच की गई जिससे राजधानी का कुल जाँच-आंकड़ा 24,92,602 पहुँच गया। अधिकतर लोगों की रैपिड एंटीजेन जांच की गई है। आपको ये भी बता दे कि दिल्ली में अभी पॉज़िटिविटी रेट 9.75 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत। पिछले कुछ दिनों में मृत्यु दर गिरके 0.74 प्रतिशत हुआ है। राजधानी में कन्टेनमेंट की कुल संख्या 1820 हो गयी है।
कोरोना संक्रमण से दिल्ली में अब तक 13 डॉक्टरों की मौत भी हो चुकी है। बहुत दुर्भाग्य की बात है कि कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं के पास पर्याप्त किट भी नहीं है कि वे दुसरो के साथ खुद को भी इस बीमारी से बचा सके। यह आंकड़े इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शुक्रवार को दिए थे लेकिन केंद्र के पास राजधानी में कोरोना संक्रमण से मरे केवल 3 डॉक्टरों की लिस्ट है।