दिल्ली के इस route पर बनेगा 4 लेन सिग्नल-फ्री कॉरिडोर

दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से जखीरा फ्लाईओवर (Anand Vihar ISBT To Zakhira Flyover) के बीच बनने वाले सिग्नल-फ्री कॉरिडोर से ईस्‍ट और वेस्‍ट दिल्‍ली के बीच की दूरी कम होगी।

सिग्नल-फ्री कॉरिडोर बनने से दूरी होगी कम

यह सिग्नल-फ्री कॉरिडोर करीब 21 किलोमीटर लंबा और 4 लेन चौड़ा होगा, दिल्ली में इस 4 लेन चौड़े सिग्नल-फ्री कॉरिडोर का रूट प्लान लगभग तैयार हो गया हैं। इस 21 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में 5 किलोमीटर का हिस्सा सुरंग होगा।

East, west दिल्लीवालों को होगा फ़ायदा

_इस कॉरिडोर के बनने से ईस्‍ट दिल्‍ली, वेस्‍ट दिल्‍ली और आसपास के इलाकों के लोगों को आने-जाने में काफ़ी सुविधा होगी।

_यह सिग्नल-फ्री एलिवेटेड कॉरिडोर Anand Vihar ISBT से शुरू होगा और यमुना को क्रॉस करते हुए सीधे ITO रेलवे लाइन के पास आएगा।

रूट प्लान जल्द होगा तैयार

रूट प्लान फाइनल करने के लिए PWD ने (UTTIPEC) (यूनिफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग सेंटर) को प्लान भेजा है।

 

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.