दिल्ली-NCR के सूरजकुंड मेले में बच्चों की हैं free entry

​Surajkund Mela Faridabad: दिल्ली में विश्व का सबसे बड़ा मेला शुरू हो गया हैं। फरीदाबाद में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की 3 फरवरी 2023 से शुरुआत हो चुकी है।जिसका समापन 19 फरवरी 2023 में हो जाएगा।

चलाई गई 20 खास बसे

अगर आप भी सूरजकुंड मेला जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले जान लें की हरियाणा सरकार ने दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद से मेले में जाने वाले लोगों के लिए कुछ खास 20 बसों को चलाया है, जिनकी मदद से आप मेले तक पहुंचकर जगह का लुत्फ उठा सकते हैं।

सूरजकुंड मेले में आने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानियां ना हो इसलिए यहाँ पार्किंग, टॉयलेट, मनोरंजन जैसी हर तरह की सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। इस मेले में 50 रुपए में भी चीजें बिकती हैं।

मेले में नार्थ ईस्ट की थीम -​

इस बार 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले की थीम नार्थ ईस्ट है। सूरजकुंड मेले में इस बार आपको नॉर्थ ईस्ट के आठों राज्यों की कला और संस्कृति देखने को मिलेंगी।

आठों राज्यों से करीब 300 कलाकर मेले में आएंगे और सांस्कृतिक विरासत को पेश करेंगे। नागा जनजातियों के लोगों का आभूषण यहां की खास थीम बनी हुई है। यहां के लोग बांस, लकड़ी और धातु के इस्तेमाल से गले, कान, नाक और हाथों की ज्वेलरी बनाते हैं।

Surajkund Mela Ticket: ऐसे खरीदें परिवार-दोस्तों के लिए सूरजकुंड मेले का टिकट,

_ बच्चों को तो मिल रही है free Entry

_सूरजकुंड मेला प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट surajkundmelaauthority.com पर जाएं

_टिकट बुक करने के लिए QR code को स्कैन करे

_स्कैन करने के बाद आपको एक लिंक मिलेगा

_ इस लिंक से आप अपनी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

_यही नहीं BookMyShow से भी आप इस मेले की टिकट बुक कर सकते हैं।

_सूरजकुंड मेला वेबसाइट से आप पार्किंग टिकट भी बुक कर सकते हैं।

इतना होगा बसों का किराया 

_52 सीटर low फ्लोर बसों में बल्लभगढ़ से प्रति यात्री 20 रुपए किराया है

_NIT बस अड्डे से प्रति यात्री 15 रुपए किराया

इतने बजे चलती है बस :-

फरीदाबाद से सूरजकुंड मेला जाने वाले लोग सुबह 8:30 बजे वाली पहली बस ले सकते हैं।

_हर पौने घंटे पर बस की सुविधा दी गई है।

_फरीदाबाद से सूरजकुंड के लिए शाम को 5:45 बजे आखिरी बस चलती है

_सूरजकुंड से फरीदाबाद के लिए पहली बस सुबह 9:15 बजे चलाई गई है और रात में 8:30 बजे आखिरी बस चलेगी।

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.