रेल मंडल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 35 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इन सभी ट्रेनों में आने और जाने के लिए आरक्षण शुरू है। यात्री हटिया, रांची, मुरी व रेलवे के अन्य पीआरएस काउंटर या आइआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से आरक्षण करा सकते हैं। ये सभी ट्रेनें पूर्णत: आरक्षित हैं। यात्री आरक्षित टिकटों के माध्यम से ही इन ट्रेनों मे यात्रा कर सकते हैं। 35 ट्रेनों के चलने पर रेल यात्रियों ने रेलवे की सराहना की है।

चल रही हैं ये ट्रेनें

07007 सिकंदराबाद- दरभंगा स्पेशल ट्रेन : बुधवार व रविवार। अगले आदेश तक चलाई जा रही है। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

07008 दरभंगा-सिकंदरबाद स्पेशल : 15 नवंबर से द्विसाप्ताहिक – मंगलवार व शुक्रवार। अगले आदेश तक चलाई जा रही है। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

02020 रांची – हावड़ा स्पेशल : सप्ताह में छह दिन (रविवार छोड़कर)। अगले आदेश तक चलाई जा रही है। इसमें 1ए एवं सीसी के कोच हैं।

02019 हावड़ा- रांची स्पेशल : सप्ताह में छह दिन रविवार छोड़कर। इसमें 1ए एवं सीसी के कोच हैं।

02803 रांची-हावड़ा स्पेशल : प्रतिदिन 30 नवंबर तक चलाई जा रही है। इसमें 1एसी, 2एसी, 3एसी व स्लीपर क्लास के कोच हैं।

02804 हावड़ा -रांची स्पेशल : प्रतिदिन एक दिसंबर तक। इसमें 1एसी, 2एसी, 3एसी व स्लीपर क्लास के कोच हैं।

02835 हटिया-यशवंतपुर स्पेशल : 24 नवंबर तक साप्ताहिक (मंगलवार) चलाई जाएगी। इसमें 2एसी, 3एसी , स्लीपर क्लास व 2एस के कोच हैं।

02836 यशवंतपुर-हटिया स्पेशल : 27 नवंबर तक साप्ताहिक (शुक्रवार) चलाई जाएगी। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर क्लास व 2एस के कोच हैं।

08311 संबलपुर-मंडुवाडीह स्पेशल : द्विसाप्ताहिक (बुधवार व रविवार) दिनांक 29 नवंबर तक चलाई जा रही है। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

08312 मंडुवाडीह-संबलपुर स्पेशल : द्विसाप्ताहिक (गुरुवार व सोमवार) 30 नवंबर तक चलाई जा रही है। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

07005 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल : दिनांक साप्ताहिक (गुरुवार) 26 नवंबर तक चलाई जा रही है। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

07006 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन दिनांक साप्ताहिक (रविवार) 29 नवंबर तक चलाई जा रही है। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

02812 हटिया -लोकमान्य तिलक दिनांक साप्ताहिक (शुक्रवार) 27 नवंबर तक चलाई जा रही है। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

02811 लोकमान्यतिलक -हटिया दिनांक  साप्ताहिक (रविवार ) 29 नवंबर तक चलायी जा रही है। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

02849 रांची -पटना फेस्टिवल स्पेशल 18 नवंबर बुधवार को एक ट्रिप चलेगी। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

02849 पटना – रांची फेस्टिवल स्पेशल  दिनांक 19 नवंबर गुरुवार को एक ट्रिप चलेगी। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

02832 रांची – जयनगर फेस्टिवल स्पेशल  दिनांक 18 नवंबर बुधवार को एक ट्रिप चलेगी। इसमें 2एसी , 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

02831 जयनगर – रांची फेस्टिवल स्पेशल 19 नवंबर गुरुवार को एक ट्रिप चलेगी। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

02821 रांची – जयनगर फेस्टिवल स्पेशल  16 नवंबर और 20 नवंबर सोमवार एवं शुक्रवार को चलेगी। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

02822 जयनगर – रांची फेस्टिवल स्पेशल  17 नवंबर और 21 नवंबर मंगलवार एवं शनिवार को चलेगी। इसमें 2एसी , 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

ट्रेन संख्या 02881 रांची -जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 21 नवंबर शनिवार को एक ट्रिप चलेगी। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

02882 जयनगर – रांची फेस्टिवल स्पेशल 22 नवंबर रविवार को एक ट्रिप चलेगी। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

08624 हटिया – इस्लामपुर फेस्टिवल स्पेशल  30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी। इसमें 1एसी, 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

08623 इस्लामपुर – हटिया फेस्टिवल स्पेशल  दिनांक 11 नवंबर से  एक दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी। इसमें 1एसी, 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

08626 हटिया – पूर्णिया कोर्ट  फेस्टिवल स्पेशल  30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

08625 पूर्णिया कोर्ट – हटिया  फेस्टिवल स्पेशल 11 नवंबर से एक दिसंबर तक प्रतिदिन  चलेगी। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

02364 रांची – पटना त्योहार स्पेशल  30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी। इसमें सीसी व 2एस के कोच हैं।

02363 पटना – रांची त्योहार स्पेशल  दिनांक 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी। इसमें सीसी व 2एस के कोच हैं।

07009 हैदराबाद – दरभंगा स्पेशल दिनांक 11 नवंबर बुधवार को एक ट्रिप चलेगी। इसमें 1एसी, 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

07010 दरभंगा – हैदराबाद स्पेशल दिनांक 15 नवंबर रविवार को एक ट्रिप चलेगी। इसमें 1एसी, 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

07003 हैदराबाद – रक्सौल स्पेशल दिनांक 16 नवंबर सोमवार को एक ट्रिप चलेगी। इसमें 1एसी, 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

07004 रक्सौल – हैदराबाद स्पेशल  21 नवंबर शनिवार को एक ट्रिप चलेगी। इसमें 1एसी, 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

08225 हटिया – लोकमान्यतिलक टर्मिनल स्पेशल दिनांक 14 नवंबर से  28 नवंबर तक साप्ताहिक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। इसमें 2एसी , 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच लगाए जा रहे हैं।

08226 लोकमान्यतिलक – हटिया टर्मिनल स्पेशल 16 नवंबर से दिनांक 30 नवंबर तक साप्ताहिक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। इसमें 2एसी , 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच लगाए जा रहे हैं।

08255 रांची – पटना फेस्टिवल स्पेशल 22 नवंबर रविवार को एक ट्रिप चलेगी। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *