हमारे समाज में आए दिन रेप की किस्से सुनने को मिलते रहते है । बात करे अगर दिल्ली की तो देश की राजधानी होने के साथ साथ महिलाओं के प्रति दुर्व्यवहार के केसेज भी काफ़ी आते । बात करे अगर बीते मंगलवार की तो 35 वर्षीय महिला ने 73 वर्षीय मकान मालिक पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए बताया कि महिला के साथ दुषकर्म करने के बाद उसके बेटों ने आकर महिला की बच्ची को भी प्रताड़ित किया ।
महिला ने बताया पूरा मामला ।
पुलिस ने बताया की अपने बयान में महिला ने ये बात बताई की मंगलवार की शाम जब वो घर के पहले मंजिल पे थी तो मकान मालिक ने वहां आकर उसका बलात्कार किया । साथ ही साथ जब उसकी 12 वर्षीय बेटी घर पर अकेले थी तो उसके साथ मकान मालिक के बेटों ने दुर्व्यवहार किया । पुलिस का कहना है की महिला ने अभी कुछ दिनों लगभग 3 महीने पहले ही वहां रहना शुरू किया था ।
पुलिस ने दर्ज की कंप्लेन ।
महिला के बयान को सुनकर खबरों की माने तो पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई ।”शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर रहे हैं और मामले में आगे की जांच जारी है ” पुलिस ।