यमुना एक्सप्रेसवे पर 120 लोगों का हुआ दर्दनाक accident
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है, एक स्लीपर कोच बस यमुना एक्सप्रेसवे पर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई और करीब 60 मीटर तक बस घिसटती चली गई। डबल डेकर बस दिल्ली से बिहार जा रही थी जब रविवार रात डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
नशे में बस ड्राइवर ने 120 लोग का करा दिया accident
इस बस में 120 लोग सवार थे, इससे यह साफ हो गया बस ओवरलोड थी, साथ ही नशे की हालत में बस ड्राइवर राजू बस को चला रहा था, जिस कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर बस पलटने से यह दर्दनाक हादसा हो गया है।
फूटे सिर, कट गए पैर देख दहल गए लोग
इस दर्दनाक हादसे में किसी का पैर कटा तो किसी का हाथ टूट गया, तो वहीं किसी के सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से लोग घायल हो गए हैं। इस दर्दनाक मंजर को देख लोग दहल गए हैं।
3 मौत, 40 सवारी गंभीर रूप से घायल
इस दर्दनाक हादसे में 3 सवारियों की मौत हो गई हैं और करीब 6 लोग अब भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। इसके अलावा करीब 40 सवारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक्सप्रेसवे कर्मियों और सुरीर थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल और प्राइवेट हॉस्पिटलों में भर्ती कराया हैं।
पुलिस के भी उड़े होश
जांच में हुए खुलासे को सुनकर तो पुलिस के भी होश उड़ गए। यमुना एक्सप्रेसवे पर बस पलटने का कारण ओवरलोडिंग और नशा था। बस ड्राइवर नशे की हालत में 120 सवारियों को दिल्ली से लेकर आ रहा था।
अब सवाल खड़ा होता है कि जब ओवरलोडिंग कर 120 सवारियों को लेकर बस दिल्ली से चली तो उसे कहीं चेक क्यों नहीं किया गया, साथ ही बस ड्राइवर नशे में था। यहां तक कि एक्सप्रेसवे और दिल्ली में अंदर भी उसे चेक करने की जहमत तक नहीं उठाई गई, जिस कारण यह दर्दनाक हादसा हो गया है।