₹29 में खरीद कर लाए जा रहे हैं अरब देशों से पेट्रोल भारत सरकार के टैक्स के तले इतना दब गया कि आज दिल्ली में इस पेट्रोल की कीमत 30 पैसे बढ़कर सीधा ₹90 प्रति लीटर हो गया है.

जहां वैश्विक स्तर पर पहले की तुलना में भारी गिरावट क्रूड ऑयल में है और गिरावट की तुलना में बढ़ रही है उस का हवाला देकर सरकार लगातार पेट्रोल डीजल के दाम महंगे करते जा रही है.

पेट्रोल और डीजल में लग रहा टैग इस वक्त अभूतपूर्व है और ऐतिहासिक है इतना टैक्स भारत में पहले कभी भी नहीं लगा था. साथ ही दिल्ली में गैस के दाम भी ₹50 प्रति सिलेंडर बड़ा देने से लोगों के भीतर काफी महंगाई कार्ड असम आने लग गया है.

पेट्रोल और डीजल बढ़ने से केवल आपकी गाड़ी की रनिंग बजट ही नहीं पड़ती बल्कि इसके बढ़ने की वजह से ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट भी बढ़ता है और फल स्वरुप धीरे-धीरे बाजार की सारी चीज है महंगी होने लगती हैं.

इसका सबसे बड़ा दुष्परिणाम उस वर्ग को भी भोगना पड़ता है जो गाड़ी रख सकता है और ना ही पेट्रोल खरीदता है अगर वह पब्लिक परिवहन का इस्तेमाल करता है तो वहां भी बढ़ा हुआ किराया उसे देना होता है और जब पेट्रोल के दाम गिरते हैं तब उस तरीके से पब्लिक परिवहन के दाम नहीं गिरते हैं अतः उसे इसका खामियाजा फिर अपने जीवन में डाल लेने की जरूरत पड़ती है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *